माना कराची में रहता है अर्डर वल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर आने की कोशिश में दाऊद का नाम प्रकाश में आने के बाद खुद ही फंस गया है। यानी कि उसने मान लिया है। अंडर वल्र्ड डॉन पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है। यह पहला मौका है जब उसने यह माना है कि दाऊद उनके देश में रहता है। एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई करने का ढोंग किया। लेकिन इस लिस्ट में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल करके आखिरकार उसने एक तरह से मान लिया है कि दाऊद पाकिस्तान की जमीन पर ही है। इस लिस्ट में हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों और उनके संगठनों के नाम भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन आंतकी संगठनों और उनके आकांओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये गये है। पेरिस स्थित एएफटीएफ ने जून २०१८ में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था और इस्लामाबाद को २०१९ के अंत तक कार्ययोजना लागू करने के लिये कहा था लेकिन कोविड-१९ के चलते इसकी समय सीमा को बढा दिया गया था। संपत्तियां जब्त करने का आदेश पाक सरकार ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए है।सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26-11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात.उद.दावा के सरगना सईद, जैश.ए.मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवल्र्ड डॉन इब्राहिम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। इब्राहिम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी बन कर उभरा है। इन आतंकवादियों पर कार्रवाही खबर के अनुसार सरकार ने इन संगठनों और आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए है। सईद, अजहर, मुल्ला फजलुल्ला उर्फ मुल्ला रेडियो,जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी और इब्राहिम और उनके सहयोगी सूची में हैं। एफएटीएफ की लिस्ट के मुताबिक प्रतिबंध पाकिस्तानी समाचार पत्र द न्यूज की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए हैं। अधिसूचनाओं में घोषित प्रतिबंध जमात.उद.दावाए जैश.ए.मोहम्मद, तालिबान, दाश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर लगाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment