गर्भवती होने पर खुला पूरा मामला, दो सप्रदाय होने के कारण बना तनाव 
 मेरठ । थाना सरूरपुर के गांव कक्केपुर में गांव का एक अधेड किशोरी के साथ माह तक परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आबरू लूटता रहा । अधेड के खेल का पता सात माह बाद चला जब किशोरी गर्भवती हो गयी। किशोरी आरोपी के घर पर साफ -सफाई करने के लिये आती थी। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अधेड को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दूसरे सम्प्रदाय से जुडा होने के कारण गांव में तनाव बन गया है। वही किशोरी केा मेडिकल जांच के लिये मेरठ भेजा दिया है। 
       गांव की एक विधवा महिला की नाबालिग बेटी गांव के ही रामकुमार पुत्र रघुनाथ के घर पर साफ सफाई करने के लिये जाती थी। तभी अधेड की नजर किशोरी पर  पड गयी। उससे किशोरी के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए शारीरिक संबध स्थापित कर लिये। पूरे परिवार को समाप्त करने की धमकी देकर वह उसकी आबरू को सात माह से लूटता रहा। इस कारण किशोरी गर्भवती हो गयी। शनिवार को मामला उस समय खुला जब किशोरी केपेट मे दर्द की शिकायत हुई । जिस पर किशोरी की मां उसे चिकित्सक के पास ले गयी। चिकित्सक से जांच के उपरांत उसे ६ माह  की गर्भवती बताया तो विधवा के पैरों तले जमीन खिसक गयी। विधवा अपने बेटी को लेकर थाने में पहुंची। जहां उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दो सम्प्रदाय का जुडा होने के कारण तत्काल कार्रवाही करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विधवाप महिला का कहना है आरोपी के परिजन समझौते का दबाव बना रहे है। आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाही की गयी है। वहीं इस घटना के बाद तनाव बन गया है। किसी अप्रिय घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts