बाहरी लोगों का अयोध्या में प्रवेश बंद , रात होगा हाईवे का रूट डायवर्जन
अयोध्या।5 अगस्त को रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिये होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के कारण किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। थल के साथ आसमान से पूरे अयोध्या की निगरानी की जा रही है।
अयोध्या नगरी के आकाश पर पीएम सुरक्षा दस्ते के हेलीकॉप्टर पूरे दिन मंडरा रहे । इधर जमीन पर कमांडो दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया है। मजिस्ट्रेटों के ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को पूर्वाह्न 11.30 पर रामनगरी पहुंचेंगे और दोपहर 2.20 तक रहेंगे। उनके आगमन को लेकर सड़क से लेकर आसमान तक सतर्कता दिख रही है। इससे स्पष्ट पता चलता है कि पीएम सुरक्षा को लेकर किस हद तक संवेदनशीलता बरती जा रही है।
सोमवार शाम से ही नगर क्षेत्र में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। चार अगस्त की मध्य रात्रि से लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जिले की सीमा से बाहरी व माल वाहक वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया जाएगा। रामनगरी के संपर्क मार्गों पर पहरा बैठा दिया गया है। रामनगरी के प्रमुख मंदिर सहित कार्यशाला को भी कड़ी निगरानी में रखा गया है।
ड्रेस कोड निर्धारित, 26 ड्यूटी प्वाइंट बने
प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यटी में तैनात मजिस्ट्रेटों को ड्रेस कोड का भी अनुपालन करना होगा। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा की तरफ से मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी में ड्रेस कोड का उल्लेख किया गया है। पीएम के नियत कार्यक्रम से तीन घंटे पहले मजिस्ट्रेट को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचना होगा। पीएम की ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट काले रंग का बंद गले का कोट, सफेद शर्ट व काले पैंट में होंगे। पीएम कार्यक्रम का यही ड्रेस कोड है। पीएम कार्यक्रम के 26 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं। करीब 40 मजिस्ट्रेट ड्यूटी करेंगे।
इन अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
No comments:
Post a Comment