मेरठ। परतापुर में प्रिंटिंग प्रेस लगाकर एनसीईआरटी की अवैध किताबें छापने के आरोप में मेरठ पुलिस ने भाजपा नेता संजीव गुप्ता और उनके भतीजे सचिन गुप्ता समेत आठ के खिलाफ गैरजमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की भी तैयारी है। पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़ी आइपीसी की पांच धाराओं, साक्ष्य छिपाने और कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। अधिकांश धाराएं गैरजमानती हैं। चार लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। फरार चाचा-भतीजे की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है जो छापेमारी कर रही है। 
 बता दें एसटीएफ ने शुक्रवार को संजीव गुप्ता और सचिन की मेरठ व गजरौला के प्रिटिंग प्रेस और गोदामों पर छापा मारकर 364 प्रकार की लगभग नौ लाख अवैध किताबें, मशीन व अन्य सामान पकड़ा था। इनमें ज्यादातर किताबें एनसीईआरटी की हैं। इनकी अनुमानित कीमत 60 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने मेरठ और गजरौला के दोनों गोदाम एवं प्रिटिंग प्रेस को सील कर दिया है। कोतवाली के भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर निवासी भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता और उसके भतीजे सचिन गुप्ता निवासी सुशांत सिटी सेक्टर तीन मिलकर टीएनएसके प्रिटर्स एंड पब्लिशर्स फर्म चलाते है। 
मेरठ के मोहकमपुर में इनकी प्रिंटिंग प्रेस जबकि अछरौंडा में गोदाम है। गजरौला के एच.6 औद्योगिक क्षेत्र पैराडाइज होटल के सामने भी इनकी प्रिंटिंग प्रेस है। संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता, विकास त्यागी, नफीस, सुनील कुमार, शिवम, राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से सुनील कुमार, शिवम, राहुल और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा नेता संजीव और सचिन की तलाश में टीमें बनाई गई हैंं। एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि भाजपा नेता और भतीजे समेत आठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों गोदामों से 60 करोड़ की किताबें, मशीन व अन्य सामान मिले हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts