
मेरठ। बसपा जिला महासचिव के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 83 हजार रुपये साफ कर दिए। पैसे कटने का मैसेज आने पर बसपा नेता के होश उड़ गए। उसने तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बसपा नेता को साइबर सेल भेज दिया। देर रात साइबर सेल आफिस बंद होने पर बसपा नेता ने सोमवार को अपनी शिकायत साईबर सेल में दर्ज कराई।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना निवासी ब्रह्मजीत सिंह बसपा पार्टी में जिला सचिव के पद पर है। ब्रह्मजीत के अनुसार रविवार को बिजली का बिल जमा करने के लिए मोबाइल में पेटीएम एप डाउन लोड किया था। एप से बिल जमा नहीं होने पर उन्होंने हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया। हेल्प लाइन नंबर की कॉल ठगों को लग गई। ठगों ने ब्रह्मजीत को अपनी बातों में फंसा कर एक लिंक भेजा और उसे ओपन करने के लिए बोला।
जैसे ही ब्रह्मजीत ने लिंक को ओपन किया तो उसके खाते से तीन से चार बार में एक लाख 83 हजार रुपये कट गए। पैसे कटने के मैसेज आने पर ब्रह्मजीत के होश उड़ गए। उसने मामले की शिकायत परतापुर पुलिस से कीए लेकिन पुलिस ने उन्हें साइबर सेल भेज दिया। ज्यादा रात होने की वजह से साइबर सेल का दफ्तर बंद हो गया था। टीम ने उन्हें सोमवार सुबह आने के लिए बोला। सोमवार सुबह उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। साइबर टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।
No comments:
Post a Comment