गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मेरठ
। भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को बढ़ती लागत के हिसाब से गन्ने का मूल्य घोषित करने और किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के नाम डीएम के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा।
मंडल अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य मैं 10 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि से किसान मायूस हैं। केंद्र सरकार द्वारा गन्ने की फसल में बढ़ती लागत एवं महंगाई के मद्देनजर गन्ने का भाव घोषित किया जाए। भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि किसानों के ट्यूबवेल के बिल माफ होए किसानों के कृषि ऋण ब्याज मुक्त किए जाएं। किसानों के गन्ने का बकाया तुरंत भुगतान हो। इसके साथ ही उनकी यह भी मांग है कि बिजली की दरें बहुत महंगी हो गई हैं। वह सस्ती की जाएए पेट्रोल और डीजल में हुई वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए। साथ ही 60 साल से अधिक आयु के किसानों को पेंशन की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चौधरी विनीत सांगवानए सनी चौधरीए आनंदपाल सिंहए इंतजार चौधरीए अनिल चिकाराए कृष्ण पाल सिंहए शिव कुमारए जितेंद्र अहलावतए चौधरी ओमबीर सिंहए चंदूलाल प्रधानए विकास कुमार राशिदए अनुपम व गुलफाम आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts