मेरठ। मोहल्ला लोकप्रिय रोड स्थित राशन डीलर शौकीन ईदगाह नई बस्ती के लोगों को मुफ्त मिलने वाला राशन और चना बांट रहा था। उपभोक्ताओं का आरोप है कि राशन डीलर चना तौल कर नहीं, बल्कि प्लास्टिक के डिब्बे से नाप कर दे रहा था। जब उपभोक्ताओं ने पास की दुकान पर चना तुलवाया तो किसी का सात सौ तो किसी का आठ सौ ग्राम निकला। इस पर उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। उपभोक्ताओं ने बताया कि जब सरकार एक किलो चना देती है तो फिर डीलर कम क्यों दे रहा है। उन्होंने एसडीएम से शिकायत करने की बात कही। उन्होने आरोप लगाया शहर के अधिकतर राशन एंजेसी संचालक अगस्त माह का डकार गये है। हंगामा करने वालों में अतीक अहमदए सरताज, अख्तर, फिरदौस, निशारा, संजीदा, अनीशा, इमरान, रईसुद्दीन व बानो आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment