टूर्नामेंट के लिए चीनी कंपनियों सहित सभी प्रायोजक बरकरार रखने का फैसला
नई दिल्ली
। सब कुछ ठीक रहा और सरकार की मंजूरी मिल गयी तो आईपीएल ;इंडियन प्रीमियर लीगद्ध टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात ;यूएईद्ध में होगा। टूर्नामेंट यहां के तीन स्टेडियम ;दुबईए शारजाह और अबुधाबीद्ध में खेला जायेगा।
आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग  की संचालन परिषद ने रविवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो सहित सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया है। इस साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने की स्थिति में खिलाडिय़ों को बदलने की छूट दी गयी है। अब कोई भी टीम कितने भी खिलाड़ी बदल सकेगी। आईपीएल संचालन परिषद जीसी ने रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
टूर्नामेंट में दिन में दो मैच खेले जाएंग। शाम के मैचों की शुरुआत 7.30 बजे भारतीय समयानुसार से होगी। बैठक में यह फैसला किया गया कि आईपीएल को अगले सप्ताह में बढ़ा दिया जाए और इसी कारण फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। अधिकारी ने कहा कि सख्त प्रोटोकॉल्स को देखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि मैचों के बीच में अच्छा अंतर होए 10 डबल हेडर प्लान किए गए हैं। बोर्ड ने कहा, महिला टी20 चैलेंजर भी यूएई में होगा और इसमें तीन टीमें शामिल होंगी, जिसमें आईपीएल प्लेऑफ हफ्ते में चार मैच खेले जाएगे। आईपीएल जीसी के एक सदस्य ने कहाए मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि हमारे सभी प्रायोजक हमारे साथ हैं। उम्मीद है कि आप समझ ही गए होंगे।जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हुई भिंड़त के बाद चीनी प्रायोजन बड़ा मुद्दा बन गया था। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई ने इसके बाद करार की समीक्षा का वादा किया था। प्रायोजक अनुबंध में कोई बदलाव नहीं होगा जिसकी जानकारी शनिवार को दे दी गई थी। मौजूदा वित्तीय कठिन परिस्थितियों को देखते हुए इतने कम समय में बोर्ड के लिए नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा।
एक अन्य बड़े फैसले में आईपीएल जीसी ने महिलाओं की आईपीएल को भी मंजूरी दी। कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल को भारत से बाहर कराना पड़ रहा है और दुनिया भर में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित नाजुक परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 के कारण खिलाडियों को बदलने की अनुमति दी जाएगी जो असीमित होगी। आईपीएल जीसी सदस्य ने कहाए ष्हमें एक हफ्ते के अंदर गृह और विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने की आशा है। फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा क्योंकि इससे यह दिवाली के हफ्ते में शामिल हो जाएगा और प्रसारकों के लिए यह लुभावना मौका रहेगा।।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts