विश्वविद्यालय ने जारी किया सर्कुलर
नई दिल्ली। गुरु  गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने अपने यहां चलने वाले मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन एमसीए कोर्स को दो साल का कर दिया है। पहले यहां यह एमसीए कोर्स तीन साल का होता था।  अब सत्र 2020-21 के लिए यहां दो साल के एमसीए कोर्स में दाखिला होगा।
 विश्वविद्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। साथ ही इस कोर्स में दाखिले के लिए योग्यता की भी जानकारी दी है। पहले यूजीसी और फिर एआईसीटीई ने एमसीए कोर्स की अवधि तीन साल से दो साल किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय ने कोर्स की अवधि घटा दी। विश्वविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रो संजीव मित्तल के अनुसार इस कोर्स के तीन साल का होने के चलते काफी कम छात्र इसमें दाखिला लेते थे। इसलिए विश्वविद्यालय ने एआईसीटीई के निर्देश का पालन करते हुए कोर्स की अवधि कम किए जाने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts