सिडकुल घोटाले की फाइलें गायब होने पर सीएम सख्त
देहरादून।
सिडकुल घोटाले की फाइल गायब करने वाले ज्यादा दिन गायब नहीं रहेंगे। उन्हें जल्द ही ढ़ूंढ़कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा,ऐसी हरकत करके दोषियों ने अपना दंड और बढ़ा लिया है। वहीं, इस मामले में चार अगस्त को समीक्षा बैठक भी होगी। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया कि मामले में एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई फाइल गायब है तो संबंधित विभाग से लिखित सूचना मांगी जाए।
पांच सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी 
यह घोटाला पिछले वर्ष सामने आया था। ऑडिट में पता चला कि निर्माण,  भर्ती, टेंडर, जमीन खरीद, कार्य आवंटन, सौंदर्यीकरण आदि में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी की गई थी। यह बात सामने आने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के निर्देश पर पिछले साल 29 जनवरी को एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी के अधिकारियों के कहना है कि जांच के दौरान संबंधित दस्तावेज देने में भी कोताही बरती गई। बाद में दस्तावेज गायब ही हो गए। जांच में आईएएस और पीसीएस अफसरों के भी दायरे में आने की आशंका है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts