6 वी पीएसी ,44 वी व पुलिस लाइन में सोशल डिस्टेंस के साथ हुआ कार्यक्रम का आयोजन 
 
मेरठ।
प्रदेश में गुरूवार को पीएसी के 18 हजार रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी हो गयी। जिसके बाद हापुड रोड स्थित छटी बटालियन में 348 , ४४ वाहिनी में में 328 व पुलिस लाईन  में सोशल डिस्टेंस के साथ 284 रिक्रूट पासिंग आऊट परेड में शामिल हुए । कार्यक्रम में नये  रिक्रूटस को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। पासिंग आऊट पेरड में मेरठ को 960नये जवान मिल गये है। पासिंग आऊट परेड में कोविड-19 का असर साफ दिखाई दिया। 

 पासिंग आऊट परेड में नये रिक्रूट  के परिजनों को शामिल नहीं किया गया। वहीं कार्यक्रम में अतिथियों को भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बेहद व्यवस्थित तरीके से बैठाया गया। दोनो ही वाहिनी पीएसी में मार्च पास्र्ट का आयोजन नहीं किया गया।

 6वी वाहिनी के कमांडेट मनोज कुमार सोनकर व 44 वाहिनी के कमांडेट सूर्यकांत त्रिपाठी ने जवानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी राजीव सब्बरवाल ने सभी जवानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी जवानों से ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करने की अपील की। एडीजी ने जवानों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुए कहा कि देश और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी देश के जवानों पर ही है। उन्होने जवानेां को डयूटी के दौरान अपने कत्र्तव्य में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये। समारोह के बाद सभी जवान देश शाम ही अपने -अपने जनपदों के लिये रवाना हो गये। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी सब कुछ बया कर रही थी। 
  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts