मोबाइल पर खांसने से पता चल जाएगा कोरोना संक्रमण 

स्मार्टफोन  से चल जाएगा कोरोना वायरस का पता 

 टीम न्यूज प्रहरी वांशिगटन । अमेरिका की एक शोधकर्ता टीम ने दावा किया है कि जल्द ऐसी तकनीक आने वाली है जिससे स्मार्टफोन पर छींकने या खांसने से इस बात का पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। इसके लिए टीम एक सेंसर बना रही है जिसे फोन से जोड़ा जा सकेगा।

शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि सेंसर को स्मार्टफोन से जोडऩे पर यह एक मिनट में पता लगा लेगा कि जिस व्यक्ति ने स्मार्टफोन पर छींका या खांसा है उसे कोविड.19 संक्रमण है या नहीं। सेंसर विकसित करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर मसूद तबीब-अजहर का कहना है कि उन्होंने इस सेंसर को करीब एक साल पहले बनाना शुरू किया था।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जीका वायरस का पता लगाना था। डिवाइस का प्रोटोटाइप एक इंच चौड़ा है। इसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से जोड़ सकते हैं। यूजर को अपने सलाइवा का माइक्रोस्कोपिक पार्टिकल डालने के पहले फोन के चार्जिंग पोर्ट में सेंसर लगाकर एप को चालू करना होगा। इसके एक मिनट बाद मोबाइल की स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts