आसमान से बरस रही आग
दिल्ली समेत पंाच राज्यों में रेड अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों में तापमान और ऊपर जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मौसम में पहली बार भीषण गर्मी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बार उत्तर और मध्य भारत में हालांकि तापमान उतनी तेजी से नहीं बढ़ा, जैसे आमतौर पर बढ़ता है। इसका कारण यह है कि अप्रैल से मध्य मई के दौरान अच्छी बारिश हुई है।वहीं आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तरी.पश्चिमी सूखी हवाओं के कारण गर्मी प्रचंड रूप से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी बारिश होने के कारण इस गर्मी से 28 मई के बाद ही किसी राहत की उम्मीद है।
कब घोषित की जाती है लू की स्थिति:-
लू की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस हो और सामान्य तापमान में वृद्धि 4ण्5 डिग्री सेल्सियस से 6ण्4 डिग्री सेल्सियस तक हो।मैदानी क्षेत्रों के लिए लू की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री हो और भीषण लू उस वक्त चलती है जब यह 47 डिग्री या उससे अधिक हो। श्रीवास्तव ने कहा कि रेड अलर्ट लोगों को आगाह करने के लिए जारी किया गया है कि वे दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक घर से बाहर न निकलें, क्योंकि उस वक्त धूप की तपिश सबसे अधिक होती है।
जानवरों पर भीषण गर्मी में छाया पानी व खाने का संकट
पहले से ही देश चल लॉक डाउन से जानवर परेशान चल रहे थे। वहीं शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के सडकों पर चलने वाले जानवरों पर पानी व खाने का संकट आ गया है। लोगों के घर के अंदर रहने के कारण जानवरों को पानी व खाने के लिये भटकना पड रहा है।
No comments:
Post a Comment