हादसे में कास्टेबिल समेत तीन की मौत 

हापुड से आ रही बुलेरो अनियत्रित होकर डिवाइडर पर चढकर पलटकर कार से टकरायी 


टीम न्यूज प्रहरी ,हापुड।
थाना सिभांवली क्षेत्र में तडके हापुड की ओर से आ रही एक बोलेरो अनियत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिससे कार में सवार एक पुलिस कास्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दरोगा और महिला कांस्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। घटना सिंभावली थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर आज रविवार को तड़के 3 बजे घटित हुई। पुलिसकर्मी हरियाणा के गुरुग्राम से प्रेमी युगल को बरामद करने के बाद जनपद लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।


हादसा आधी रात के बाद तीन बजे हुआ। हापुड़ की ओर से आ रही एक बोलेरो कार जैसे ही सिंभावली थाना क्षेत्र सिंभावली चीनी मिल गेट के निकट पहुंची तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी सड़क पर गुजर रही एक कार के ऊपर पलट गई। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में कार को दूसरी कार से नीचे उतारते हुए उसमें फंसे घायलों को कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने चालक मेराज अली निवासी दुलही, रिंकू उर्फ जसवंत निवासी रामपुरा सिमरी थाना धौराराहा जनपद लखीमपुर खीरी व पुलिस कांस्टेबल सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया।

जबकि घायल दरोगा धर्मेंद्र यादव, महिला कांस्टेबल दीपिका यादव, रेखा तथा दूसरी कार के चालक विनोद कुमार निवासी गांव सुराना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। दरोगा धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार थाना धौराराहा के एक गांव निवासी युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था। सूचना पर शनिवार देर रात हरियाणा के गुरुग्राम में दबिश देकर दोनों को बरामद किया था। उन्हें वापस लखीमपुर ले जा रहे थे।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts