46 डिग्री तापमान मे भी कोरोना से नहीं मिलेगी राहत 

० कोरेाना वायरस पर नहीं होता गर्मी का कोई असर 




न्यूज प्रहरी, मेरठ । गर्मी में कोरोना वायरस मर जाएगा। इस बात को लेकर अलग- अलग दावे किये जा रहे थे। मेरठ में दावे झूठे साबित होते दिखायी दे रहे है। 22 लोगों की कोरोना से मौत लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों का मिलना तो यही साबित करता दिखाई दे रहा है। 


कोरोना के आरंभ होने पर पहले दलील दी जाती थी कि गर्मी के तेज होते ही कोरोना का असर भी कम हो जाएगा। यहां पिछले तीन दिन से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। वहीं, कोरोना के मामले में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मेरठ में 22 लोगों की जान कोरोना ले चुका है वहीं रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। अब कोरोना से संक्रतिम मरीजों की संख्या ३६९ जा पहुंची है। इस बारे में जिला सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी से जानकारी लेने का प्रयास किया उन्होने बताया रिसर्च कहती है कि कोरोना वायरस पर तापमान का कोई असर नहीं होता। तापमान बढऩे और हवा में खुश्की आने पर मरीज के छींकने और खांसने पर सामान्यत: 6 फीट तक जाने वाले ड्रॉपलेट की दूरी घट जाएगी। गर्मी के कारण ड्रॉपलेट जल्द सूखकर नीचे चले जाएंगे। इससे कोरोना वायरस के फैलने की दूरी कम हो जाएगी।

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट डा अमित गर्ग का कहना है कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि अगले दो महीनों में गर्मी बढ़ते ही कोरोना वायरस का संक्रमण घट जाएगा या खत्म हो जाएगा। यह पूरी तरह से गलत है। कोरोना के चारों ओर प्रोटीन की परत है और अंदर आरएन। दुनिया में जितने भी वायरस हैं वे सभी डेड पार्टिकल मृत कण हैं। जैसे ही यह सजीव कोशिका के संपर्क में आते हैं तो एक्टिवेट होते हैं। ऐसे में यह कहना कि वायरस गर्मी में खत्म हो जाएगा, सही नहीं है। डा अमित का कहना है कि गर्मी के मौसम से इस वायरस का कोई तालमेल नहीं है। यह ऐसा वायरस है जिसके संपर्क में आने से किसी भी व्यक्ति को कोरोना होना निश्चित है। ऐसे में सतर्कता बरतें। मास्क का प्रयोग करें ताकि बात करते या छींकते वक्त निकली वायरस युक्त बूंद दूसरे तक ना पहुंच सकें। चेहरे को ना छुएं और निरंतर हाथ धोते रहें।

गर्मी के साथ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले थे। जनपद में मरीजों की कुल संख्या 369 हो गई है। इनमें 223से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वही कोरोना के मरीज ठीक भी काफी सही हो रहे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts