नहीं थम रही कोरोना कहर की रफ्तार
49 दिन में 20मौतें ,341 कोरोना से संक्रमित, 155 ठीक 166 का चल उपचार
नितांशु वर्मा की मेरठ से रिपोर्ट
न्यूज प्रहरी ,मेरठ।
मेरठ मेंं 27 मार्च से महाराष्ट्र के अमरवती से आये कोरोना के संक्रमित मरीज के मिलने के बाद रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 49 दिनों में कोरोना 20 लोगों की जान ले ली है। अब कोरोना से 341 लोग अब सक्रमित हो चुके है। जिसमे से 155 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है। जबकि166 कोरोना से संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढती संख्या पर प्रदेश के सीएम भी चितिंत है। उन्हें मरीजों के हालचाल पूछने के लिये मजबूर होना पड रहा है। इतना ही लखनऊ से हालात पर काबू पाने के लिये दो सदस्यीय विशेष अधिकारियों की ठीम मौजूद है। इसके बाद कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या रूकने के बजाय तेजी से बढ रही है। इससे कोरोना को रोकने के लिये लगे कोरोना योद्घाओं की चिंता बढ रही है।
बता दें 27 मार्च को अमरावती महाराष्टï्र से आये एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये गये थे। जिसके बाद उसके रिश्तेदार व परिवार के 17 सदस्यों में कोरानो के लक्षण पाये गये थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत के बाद अन्य सभी ठीक हो गये थे। इसके बाद कोरोना का प्रवेश शहर में जमातियों के रूप में हुआ। जिसमें शहर व देहात के काफी संख्या में जमाती करोनों से संक्रमित पाये गये। इसके कारण शहर व देहात के कई क्षेत्र हॉट स्पॉट बन गये। इसके बाद कोरोना की चेन दिल्ली रोड स्थित सब्जी मंडी से आरंभ हुई। यह चेन जिले की सबसे लंबी चैन बनी है। जिसमें अब तक 70 से अधिक कोरोना के संक्रमित पाये गये है। जिसमें महिलाए भी शामिल है। प्रशासन द्वारा क्षमता से अधिक पास बनवाना काफी मंहगा पडा । आनन फानन में जिला प्रशासन को वहां से सब्जी मंडी केा हटा कर जाग्रति विहार एक्सटेंशन व कंकरखेडा स्थित मार्शल पिच पर शिफ्ट करना पडा। इसके बाद भाजपा नेताओं की कोरोना से संक्रमित चेन बनी। जिसमें सांसद से लेकर विधायको व कार्यकर्ताओं को क्वारेटाइन होना पडा। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ व उनके पिता की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गयी। वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग जीतने को जितना आसान मान रहे थे। उतनी है नहीं अब कोरोना ने चिकित्सकों , पीएसी, आशा वर्कर , दवा बिक्रेता सब्जी बिके्रता, को अपनी चपेट में लेना आरंभ कर दिया है। हालात इतने ज्यादा खराब हो गयी है। कोरोना के संक्रमित मिलने के मामले में मेरठ यूपी का दूसरा जिला बन गया है। आंकडों पर गौर क रें तो 27 मार्च से अब तक कोरोना से 20 लोगों की मौत चुकी है। 166 कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 155 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है।
कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिये सप्ताह में दो दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन
जिले में कोरोना के मरीजों की लगातार बढती संख्या से जहां स्वास्थ्य विभाग को पसीना आ रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या कम करने के लिये सप्ताह में दिन सम्पूणर््ा लॉक डाउन के लिये मजबूर होना पडा है। प्रशासन को इसमें काफी सफलता मिलती दिखाई दी है।
No comments:
Post a Comment