.फायर टैंकर और आग बुझाने के उपकरणों से पाया काबू
टीम न्यूज प्रहरी मेरठ। शनिवार की सुबह सदर पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। छावनी क्षेत्र में बनाई गई कम्युनिटी किचन में एक बड़े सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर टैंकर और आग बुझाने के उपकरणों से तत्काल आग पर काबू पाया। घटना के चलते कम्युनिटी किचन में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा।
बता दें छावनी क्षेत्र में जरूरतमंदों को खाने की सप्लाई के लिए छावनी कार्यालय के सामने अतिथि भवन में कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। एसओ सदर विजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह हलवाई किचन में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक एक सिलेंडर में आग लग गई। उधर, घटना के चलते मौके पर मौजूद कैटरिंग स्टाफ में हडकंंप मच गया। जानकारी के बाद एसओ सदर थाने की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल फायर टैंकर और आग बुझाने के उपकरणों की मदद से सिलेंडर में आग फैलने से रोका। इसी के साथ आग से घिरे सिलेंडर को खुले मैदान में फेंक दिया। कुछ देर बाद सिलेंडर की आग बुझ गई। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था। उधर, घटना के चलते कम्युनिटी किचन में काफी देर तक अफरा-तफरी के हालात रहे।
No comments:
Post a Comment