अमेरिका में सिख छात्र का उत्पीडऩ

धर्म के कारण दी गई धमकी छोडऩा पड़ा स्कूल शिक्षा बोर्ड पर केस

टीम न्यूज प्रहरी, न्यूयॉर्क, अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत में एक सिख छात्र को सताए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर एक शिक्षा बोर्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें यह आरोप लगाया गया कि उसके धर्म के कारण डराया.धमकाया गया और लंबे समय तक उत्पीडऩ के चलते उसे स्कूल छोडऩा पड़ा। समुदाय के संगठन सिख कोअलिशन ने कहा कि उसने विधि दफ्तर के सह.वकील ब्रायन एम किगे के साथ मिलकर न्यूजर्सी के सीवेल स्थित ग्लूसेस्टर काउंटी स्पेशल सर्विसेज स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफ एजुकेशन के खिलाफ मुकदमा किया है।


यह मामला ग्लूसेस्टर काउंटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढऩे वाले एक सिख छात्र से जुड़ा है। नाबालिग होने के कारण उसका नाम उजागर नहीं किया गया है। यह आरोप है कि वर्ष 2018 से छात्र को डराया.धमकाया जा रहा था। छात्र की मां ने कहाए मेरे बेटे को जिस कष्ट का सामना करना पड़ाए वैसा किसी बच्चे के साथ नहीं होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अदालत इसे डराने.धमकाने का मामला मानेगी और निर्णायक कार्रवाई करेगी। इससे मेरे बच्चे को न्याय मिलने के साथ ही जिले में सभी छात्रों के लिए पढ़ाई का सुरक्षित माहौल भी बनेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts