कोरोना के मरीजों का डांस वीडियो वायरल
० जल्दी ठीक होने में मदद कर रही म्यूजिक थेरेपी

न्यूजप्रहरी, मेरठ । सोशल मीडिया पर अब तक मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत शहर के कई क्वारंटीन सेंटर की बदहाली की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कोरोना वार्ड में मरीज डांस करते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो हापुड़ रोड स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कालेज का है। यहां दो वार्डों में महिला और पुरुष मरीजों को अलग अलग रखा गया है। साफ.सफ ाई से लेकर खाने-पीने और दवाइयों की अच्छी व्यवस्था की गई है। इसकी वजह से यहां भर्ती मरीज जल्दी ठीक होकर जा रहे हैं।
बीते दिनों रजबन निवासी 85 साल की कोरोना पॉजिटिव बिल्किस बानो भी ठीक होकर जा चुकी हैं। इसके बाद से यहां भर्ती अन्य मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
मेडिकल कालेज में मरीजों को म्यूजिक थेरेपी भी दी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसारए कोरोना में इम्युनिटी के साथ आत्मविश्वास भी होना जरूरी है। ऐसे में म्यूजिक थेरेपी फ ायदेमंद साबित हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts