ऑनलाइन क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण की शुरूआत 

न्यूजप्रहरी, मेरठ। कोरोना संकट काल में कैनरा बैंक आरसेटी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की राह में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण की शुरुवात कर दी है। 


इसी क्रम मे आरसेटी मेरठ की गेस्ट प्रशिक्षिका बबीता शर्मा ने महिलाओं हेतु स्वालम्बन हेतु थ्री लेयर मास्क बनाने का यूट्यूब वीडियो एवं जूमएप से ऑनलाइन क्लास शुरू की ही जिससे लॉक डॉउन मेंं महिलायें घर से ही मास्क बनाकर बाजारों में बेच सके और आत्मनिर्भर बन सके डिजिटल क्लास के माध्यम से घर मे बचे कपडे से मास्क कैसे बनाये साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी गई। रविकांत अंगरीश निदेशक आरसेटी ने कहा कि संस्थान आगे भी लॉक डॉवन का पालन करते हुये जनपद के बेरोजगार युवाओं को घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिये ऑनलाइन क्लास देगा जिससे लघु उद्योग को बढावा मिलेगा, अभी फिर हाल कुछ क्लास ट्रायल बेस पर आरसेटी की ट्रेंड ट्रेनी के लिये दिया जा रहा है इसके सफल होने पर आगे इसको और रफ्तार दी जायेगी ताकि जनपद को कोरोना जैसी महामारी से लडने के लिये आर्थिक रूप से तैयार करेंगे एवं आने वाले समय में युवाओं को आत्म निर्भर कर स्वदेशी प्रोडक्ट बनाने के लिये तैयार किया जा सके।क्योंकि अब जनपद को आर्थिक प्रगति की तरफ ले जाने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts