कोरोना से संक्रमित की संख्या 369 पहुंची
0 कोरोना से 223 मरीज अब तक ठीक होकर घर पहुंचे

न्यूज प्रहरी , मेरठ ।
कोविड.19 कोरोना वायरल से मेरठ को निजात नहीं मिल पा रहीे है। शनिवार को तीन नये संक्रमित मरीज मिले है। संक्रमित मरीज का आकंडा बढकर 369 जा पहुंचा है। एक मरीज होप हॉस्पिटल , एक संक्रमित जगत हास्पिटल का व एक संक्रमित ऑप्सनोवा में मिला है।एकआर्मी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने बताया ६और कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिले में अब तक 9782 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 369मरीज कोरोना के संक्रमित मिले है। जिसमें से 21 मराजों की मौत हो चुकी है। 125 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 223 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है। यहा पर कोरोना से संक्रमित मरीजो का प्रतिशत टोटल जांच सैंपल का 3.8६ प्रतिशत है। उन्होने बताया जब तक इसका टीका नहीं बन जाता हे। तब तक सोशल डिस्टेंस कापालन करते हुए लॉकडाउन का पालन कर तभी कोरोना का मात दी जा सकती हेै। बता दें मार्च 27 को मात्र एक मरीज कोरोना का महाराष्ट्र के अमरावती से आये क्राकरी कोराबारी था आज कोरोना सें संक्रमित मरीजों की संख्या 369जा पहुंची है।
No comments:
Post a Comment