1600 श्रमिकों को मोतिहारी के लिये रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस 

श्रमिक एक्सप्रेस में रवाना हुए श्रमिकों ने अधिकारियों का किया शुकिया 




न्यूज प्रहरी, मेरठ। लॉक डाउन के चलते मेरठ में बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के फंसे श्रमिकों को लेकर दूसरे दिन प्लेट फार्म नम्बर एक शाम ६ बजे मोतिहरी के लिये १६०० श्रमिकों को लेकर टे्रन रवाना हुई। इस दौरान श्रमिकों के चेहरें पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। 


सिटी स्टेशन पर सुबह ९ बजे से श्रमिकों को पहुंचा आरंभ हो गया था। श्रमिकों में बनारस, गोरखपुर , मोतिहारी के श्रमिक थे। इसमें काफी संख्या में महिलाएं थी। स्टेशन पर पहुंचे श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। सोशनल डिस्टसिंग का पालन कराने के लिये अधिकारियों को काफी मशक्क्त करनी पडी । वही श्रमिकों को ट्रेन में सीट देने से पहले सैनिटाइज किया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बीरीकी से टे्रेन की चैकिंग की। ६ बजे जैसे ही गार्ड ने हरी झंडी दी। ट्रेन ने आगे बढना आरंभ कर दिया। श्रमिकों को अधिकारियों ने हाथ हिला कर धन्यवाद दिया। श्रमिकों को पानी व खाने के पैकेट श्रमिकों को दिये गये। 

सब ईश्वर पर छोड दिया 


श्रमिक एक्सपे्रस में अपने घरों को रवाना होने वाले श्रमिकों का कहना था। सरकार का कदम काफी अच्छा है। यह एक आपदा है रोजगार छूटने पर श्रमिकों का कहना था सब कुछ ईश्वर छोड दिया है। भूखा मरने से बेहतर है कि अपने घरों में पहुंचकर आराम से तो रह सकेंगे। 

धूप से बचाने के लिये प्रशासन की ओर से लगाया टैंट 


बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये जाने के लिये सोमवार को सिटी स्टेशन पर प्रशासन की ओर से धूप से बचने के लिये टैंट लगाया गया। जहां पर महिलाओं को रखा गया। वही कई स्थानों पर श्रमिकों की चेकिंग की गयी। 

स्टेशन अधीक्षक व टीआई संस्पेड


रविवार को श्रमिकों को बिहार ले रही श्रमिक एक्सप्रेस के दौरान सिटी स्टेशन पर फैली अव्यवस्था के चलते मुख्यालय ने कार्रवाही करते हुए सिटी स्टेशन के अधीक्षक आरपी शर्मा व टीआई उपेन्द्र को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है। बता दें कल स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग का कही पालन होता नहीं दिखाई दिया। 





















No comments:

Post a Comment

Popular Posts