कोरोना वायरस की जंग में पूरा देश शामिल
मणिपुर के लोगों ने भी जलाई मोमबत्तियां और दीए

न्यूज प्रहरी इंफाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट अपने घरों की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने से कोरोना को हराने की जंग में पूरा देश शामिल हो गया है। अलग-अलग राज्यों से सभी लोगों पीएम की अपील का अनुसरण किया। इस क्रम में मणिपुर में भी लोगों ने अपने घरों मे रोशनी बंद कर दी और कोरना वायरस के खिलाफ लडऩे के लिए एकजुट हुए। रोशनी बंद करने के बाद लोगों ने अपने घरों के बाहर दीये, टॉर्च और मोमबत्तियां जलाई।
बता दें कि इस वक्त देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडआउन भी लगाया हुआ है। इस वक्त सभी लोग अपने घरों में कैद है। इंसान से इंसान को फैल रहे इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। चीन के वुहान से फैले इस वायरस से भारत में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 हजार के पार लोग संक्रमित हैं। लॉकडाउन के चलते पूरा देश प्रभावित हो रहा है। अलग.अलग राज्यों में फंसे लोगों को उनके निवास पर पहुंचाने की सरकार के तरफ से हरसंभव कोशिश की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन से पहले 22 मार्च को जनता कफ्र्यू करने की अपील की थी। इस दौरान भी सभी देशवासियों ने अपने घरों में रहना उचित समझा और शाम पांच बचे कोरोना वायरस के योद्धाओं के लिए थालियां बजाई। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरकार की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर जोर दिया जा रहा है। बता दें कि सिर्फ भारत ही इस वायरस से नहीं लड़ रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है। अभी तक यह वायरस 200 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका भी इसकी चपेट में है।
No comments:
Post a Comment