कोरोना बचाव के लिए प्रधान ने चौढेरा में बांटे मास्क
न्यूज़ प्रहरी, बुलंदशहर (छतारी) : सोमवार को कोरोना बचाव के लिए चौढेरा में पंचायत सदस्यों के माध्यम से मास्कों का वितरण किया गया।
जनपद के गांव चौढेरा के प्राथमिक विद्यालय नम्वर तीन में ग्राम प्रधान अजित सिंह द्वारा कोरोना बचाव के लिए पंचायत सदस्यों के माध्यम से मास्कों का वितरण किया गया है, उन्होंने बताया ग्राम पंचायत सदस्यों के माध्यम से गांव के जरूरतमंद लोगों को कोरोना बचाव के लिए मास्कों का वितरण किया जाएगा। जिससे लोग कोरोना से अपना बचाब कर सके। उसी दौरान उन्होंने बताया कोरोना बचाव के लिए समय-समय पर हाथ साबुन से धुलते रहें। जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर सुरेश मामा, वीरेंद्र, मझर अली, नानक चंद वाल्मीकि, श्योदान सिंह, विनोद कुमार सहित दर्जनों मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment