जिले में दो हजार गरीब परिवारों को आरएसएस ने उपलब्ध कराई भोजन सामिग्री

जिन परिवारों में राशन नहीं हैं या भोजन नहीं हैं। उन सबके घर तक आरएसएस भोजन पहुंचा रही है। 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद आरएसएस ने अगले लोकडाउन के साथ ही अपनी कार्ययोजना बनाली जिससे संघ व उसके अनुशासनिक संगठनों ने लगभग 15 हजार भोजन के पैकिटो का वितरण किया गया।संघटन की दृष्टि में खुर्जा जिले के लगभग 20 स्थानों से 260 स्वयंसेवकों द्वारा दो हजार परिवारों में 50 कुंतल आटा 20 कुंतल दाल में 150 कुंतल चावल 30 कुंतल आलू व नमक भी वितरण किया गया। 22 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिदिन 2000 भोजन के पैकिटो का वितरण किया गया।
आर एस एस सदैव राष्ट्र सेवा में अग्रणी: पहुँच रहा 3500 परिवारों में रोजाना भोजन
ReplyDeleteसमाज सेवा की गतिविधियों में सबसे आगे रहकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक इंसान और इंसानियत दोनों की रक्षा में जुटे हुए हैं। जिन परिवारों में राशन नहीं है भोजन नहीं है उन सब के दर तक आर्सियस के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।
22 मार्च के बाद से जनता कर्फ्यू के बाद आरसीएस ने अगले लॉक डाउन के साथ ही अपनी कार्ययोजना बना ली।आर०एस०एस०के करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ता 2-2,3-3 की टोली बनाकर जरूरतमंदों की मोहल्ला अनुसार लिस्ट बनाकर उनके घर खाने के पैकेट व अगले 5 दिनों की राशन सामग्री भी मुहैया करा रहे हैं । आर एस एस के जिला प्रचार प्रमुख विजय ने बताया कि संपूर्ण जिले में यह कार्यक्रम जारी है और प्रत्येक दिन हमारे कार्यकर्ता सेवा का कार्य कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर रहे हैं। प्रत्येक दिन जिले भर में 1500 पैकेट से लेकर 3000 पैकेट तक वितरण किया जा रहा है । इस संपूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग संघ के वरिष्ठ प्रचारको के द्वारा होती है जिसका प्रत्येक जिले स्तर पर संकलन किया जाता है । संघ कार्यकर्ता भोजन राशन सामग्री पहुंचाने के अलावा प्रशासन द्वारा लगे हुए कोरोना फाइटर्स के लिए भी समुचित जलपान की व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं। चाय बिस्किट तथा भोजन तथा शाम को पुनः चाय वितरित किया जाना सुनिश्चित है । नगर कार्यवाह चरन सिंह का कहना है कि योजना बनाकर जगह-जगह खड़े पुलिसकर्मी या सफाई कर्मी के लिए चाय वितरण करना सभी कार्यकर्ताओं को अच्छा लगता है तथा कोरोना फाइटर्स जैसे पुलिसकर्मी स्वास्थ्यकर्मी स्वच्छता कर्मी का उत्साहबर्द्धन इस प्रकार होता रहता है जो अपना जीवन की परवाह ना करते हुए हमारे खातिर सड़कों पर तैनात हैं ।
कार्यक्रम संयोजक संदीप अक्षत संजीव कुमार दिलीप गोयल उदय तिवारी श्री गोपाल शर्मा आदि लोग नगर की व्यवस्था को संभाल रहे हैं।