कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकडा 20 पहुंचा  

० 65 सैपलों की जांच में 64 की जांच निगेटिव आयी 

० जिस व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है इंडोनेशिया का था जिसे सरधना की मस्जिद से सुभारती मेडिकल में लाया गया था

०सरधना की मस्जिद से दो पूर्व सुभारती मेडिकल कालेज में लाये गये इंडोनेशिया में मिला पॉजिटिव लक्षण 


न्यूज प्रहरी मेरठ। मेरठ में बुधवार को 65 सैंपलों की जांच हुई , जिसमें एक इंडोनेशियन युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह जमात में आया था, सुभारती में क्वारंटीन किया गया था। जिसमं मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस तरह अब तक मेरठ में 20 केस कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।


बुधवार को मेडिकल कालेज के माइक्रोबॉयोलाजी लैब में 65 सैंपल भेजे गये। जिसमे से शाम को सभी की रिपोर्ट आ गयी। जिसमें से 64 सैपल निगेटिव पाये गये जबकि एक सैपंल पॉजिटिव मिला । वह सुंभारती मेडिकल कालेज मेें कारेटाइन में भर्ती थी। यह वही व्यक्ति था जिसें दो दिन पूर्व 9 इंडोनेशियन के साथ सुभारती मेडिकल कालेज में लाया गया था। उसके समेत कुल नौ जमाती सरधना की मदीना मस्जिद में आए हुए थे। सभी को सुभारती में क्वारंटीन किया गया था। पॉजिटिव आए युवक को सुभारती से मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर घर सर्वे में 503 टीमों को लगाया गया। जिसमे 1512 लोग शामिल थे। इस दौरान 97737 घरों का भ्रमण किया गया। जिसमें 269366 आबादी कवर हो रही थी। जिसमें से खांसी जुकाम के 11 मरीज पाये गये। जिसमें चार केा मेडिकल कालेज भेजा गया। जबकि 7 कों होम कारेटाइन किया गया । इस दौरान 922 को नोटिस जारी किया गया। जिसमें से 689 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया। जिसमें से 143 जमाती मिले।सीएमओ डा राजकुमार ने बताया मेडिकल कालेज में 36 व्यक्ति भर्ती है । जबकि 100  लोगों को होमकारेटाइन में रखा गया है। 











































मेरठ ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts