अंत्योदय कार्ड धारकों को महज 25 किलो राशन देने का आरोप
➤छतारी में राशन डीलर कर घटतौली का आरोप, हंगामा
न्यूज प्रहरी, छतारी : देश में लॉकडाउन लागू होने बाद सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण के आदेश दिए गए हैं। बुधवार से अंत्योदय 20 किलो गेंहू, 15 चावल वही मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को यूनिट के अनुसार राशन का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। वही कस्बा छतारी में राशन डीलर द्वारा सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अंत्योदय कार्ड धारकों को महज 25 किलो राशन दिया गया है, कार्ड धारकों का आरोप के राशन डीलर द्वारा उनके लिए 15 रुपये की नमक भी सरकार का आदेश बताए हुए दिया जा रहा है। जिसको लेकर कार्ड धारकों ने राशन डीलर की दुकान पर खूब जमकर हंगामा किया।गुरुवार को कस्बा छतारी के आजाद रोड़ पर राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाए हुए खूब जमकर हंगामा किया। कस्बा छतारी के अंतोदय राशन कार्ड धारक का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा उनके लिए महज 25 किलो राशन दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा उनक्स लिए 35 किलो राशन निःशुल्क में दिया जा है। आरोप है राशन द्वारा राशन के साथ-साथ सरकार का आदेश का हवाला देते हुए 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से नमक भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया राशन डीलर पूरे दिन राशन का वितरण नही कर रहा है। बुधवार को राशन डीलर ने 10 बजे ही दुकान बंद कर दी। जबकि कस्बा के अन्य राशन डीलरों द्वारा पूरे दिन राशन का वितरण किया गया है। जिससे उनको काफी परेशानी हुई है। मामले शिकारपुर एसडीएम देवप्रिय आर्य ने बताया मामले की जांच कराई जा जाएगी।
No comments:
Post a Comment