संपादकीय :-क्या कोरोना की लडाई जाति या धर्म देखकर होगी
किस- किस विभाग को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया जाए
न्यूज प्रहरी मेरठ।कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जब देश में पूर्ण बंदी है और हर राज्य सख्ती से इसे लागू करवा रहा है ऐसे में राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज केंद्र से बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्धों का मिलना गंभीर मामला है। सबसे चिंताजनक तो यह है कि यहां से चौबीस लोग कोरोना संक्रमित और साढे तीन सौ लोग कोरोना संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है और जांच करवाई गई है।

बताया जा रहा है कि 13 से 15 मार्च तक तबलीगी मरकज में करीब आठ हजार लोग जुटे थे। इनमें से बडी संख्या में विदेशी और भारत के सभी प्रांतों से आए लोग थे। पुलिस ने पिछले तीन दिन में मरकज में जमा अठारह सौ से ज्यादा लोगों को पकडा है, जिनमें २८१ विदेशी नागरिक शामिल हैं। यह भी सामने आया है कि मरकज के इस आयोजन के बाद अपने ठिकानों को लौटे कई लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और इलाज के दौरान कुछ लोगों की मौत भी हो गई। इनमें तेलंगाना में कोरोना से मरे छह लोग भी हैं। एक कोरोना पीडित की मौत सोपोर में हुई। जाहिर है, मरकज से लौटे लोग कोरोना के वाहक बने और जिस-जिस के संपर्क में आए होंगे, उनको कोरोना वायरस से संक्रमित किया होगा। इसका पता लगा पाना अब सरकारी तंत्र के लिए भी आसान नहीं होगा।
हालांकि निजामुद्दीन स्थित इस तबलीगी मरकज में आने वाले प्रतिनिधि आमतौर पर अपने आगमन की सूचना सरकार को देते हैं। लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ कि इतने दिनों तक दो हजार से ज्यादा लोगों का जमावडा यहां लगा रहा और गृह मंत्रालय को कोई खबर नहीं मिली। जबकि कोरोना संकट के चलते इन दिनों दूसरे देशों से आने वाले भारतीय और विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर कडी नजर रखी गई। इसके बावजूद कैसे इतनी बडी संख्या में विदेशी मरकज में पहुंच गए और यहां जमे रहे।
तबलीगी मरकज के इस आयोजन ने दिल्ली सहित पूरे देश को गंभीर खतरे में डाल दिया है। सवाल है कि आखिर इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए मरकज के पदाधिकारियों को, केंद्र और दिल्ली सरकार को, दिल्ली पुलिस को या फि र खुफिया तंत्र को तबलीगी मरकज ने जिस तरह की लापरवाही बरती और यहां आए लोग कोरोना संक्रमण फैलने का कारण बने, उसे देखते हुए सरकार को ऐसी संस्थाओं के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो मिसाल के रूप में देखी जाए।
मेरठ से अजय चौधरी की रिपोर्ट :-
मीडिया कोडिनटर एमआईईटी
No comments:
Post a Comment