- जनपदवासियों से की सोशल मीडिया द्वारा फैलाई अफवाहों से दूर रहने की अपील
न्यूज़ प्रहरी 24x7।मेरठ। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष व एमआईईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने कहा कि कोराना वायरस 200 से अधिक देशों में महामारी के रूप में फैल गया है। भारत में भी लगातार संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस महामारी से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरूरी है। साथ ही कहा कि कुछ लोग कोरोना महामारी से संबंधित गलत पोस्ट या मैसेज डालकर सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच अफवाह फैला रहे है।
उन्होंने मेरठ जनपद की जनता से ऐसी अफवाहों से दूर रहने की अपील की। अजय चौधरी ने कहा कि प्रमुख समाचार पत्र द्वारा दी गयी जानकारी पर ही विश्वाश करे। समाचार पत्र में किसी भी जानकारी या घटना को प्रकाशित करने से पहले उसकी आधारिक रूप से पुष्टि की जाती है। इसलिए समाचार पत्र अवश्य पढ़ते रहे और झूठी अफवाहों से दूर रहे।
No comments:
Post a Comment