टूटा वर्षो का रिकार्ड , न मंदिर में भक्त व श्रद्घा दिखाई दी
न्यूज प्रहरी- बागपत। भगवान भी सोच रहे थे कि कोई तो ढोल नगाड़ों के साथ आएगा लेकिन उन्हें क्या पता था कि बदनसीब है वो जो आज उनके कोई हाल-चाल जानने के लिए भी नहीं आया। पूरे विश्व में कहर बन कर टूट रहे कोरोना वायरस का खौफ मंदिरों पर दिखाई देना आरंभ हो गया है। श्रदालू का इतना ज्यादा खौफ है नवरात्रो के सप्तमी व अष्टïमी पर न तो भक्त दिखाए दे रहे है न ही भक्ति ।

मंदिर की पूजारी ने बताया कि सुबह से अभी तक यहां पर पूजा करने या प्रसाद चढ़ाने के लिए कोई नहीं आया है। उन्होंने यह भी बताया कि मैं वर्षों से इस मंदिर की देखभाल कर रही हूं लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि यहां पर कोई भक्त सप्तमी और अष्टमी के दिन भगवान के दर्शन के लिए ना आया हो। यहां पर दूर.दराज से हर वर्ष हजारों भक्त मां दुर्गा के दर्शन के लिए आया करते थे और जब किसी भक्त की मूरादे पूरी हो जाती तो वह बड़े रूप में भंडारे का भी आयोजन किया करते थे लेकिन आज जब भक्त ही दर्शन के लिए नहीं आए तो भंडारे का आयोजन तो दूर की बात है।
No comments:
Post a Comment