17 अप्रैल तक निर्बाध इनकमिंग सेवाएं और 10 रु का टॉक टाईम क्रेडिट देगी कंपनी

न्यूज़ प्रहरी मेरठ । कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई अप्रत्याशित स्थिति के चलते लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड रहा है खासतौर फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले कम आय वर्ग के उपभोक्ता कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल समय में ये उपभोक्ता अपने प्रियजनों के साथ जुडे रह सकें इसके लिए वोडाफोन-आइडिया लि. ने आज निम्नलिखित घोषणाएं की हैं:
फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड प्लान्स की वैद्यता को 17 अप्रैल तक बढाया जाएगा। वोडाफोन और आइडिया पर फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लाखों उपभोक्ता वैलिडिटी पर इस नि:शुल्क एक्सटेंशन का लाभ उठा सकेंगे, जिनके प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी अब उनके लिए इनकमिंग कॉल्स जारी रहेंगी। इस दौरान 10 मिलियन उपभोक्ताओं के अकाउन्ट में 10 रु का टॉक टाईम क्रेडिट किया जाएगा ताकि इस मुश्किल समय में वे अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ फोन या एसएमएस के जरिए जुडे रह सकें।आने वाले दिनों में जल्द से जल्द सभी वैद्य उपभोक्ताओं के खाते में वेलिडिटी एक्सटेंशन एवं टॉक टाईम क्रेडिट किया जाएगा। वोडाफोन -आइडिया के माक्रेटिंग डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा, इस मुश्किल केे समय में जरूरी है कि हमारे उपभोक्ता बिना किसी चिंता के अपने प्रियजनों के साथ जुडे रह सकेंगे। ऐसे में प्लान की वैलिडिटी बढाने और टॉक टाईम क्रेडिट करने से, खासतौर पर मजदूरों और दिहाडी पर कम करने वाले लोगों को फायदा होगा, जिनकी आजीविका मौजूदा लॉकडाउन में पूरी तरह से अस्थिर हो गई है। हमारी नेटवर्क टीमें कनेक्टिविटी को सहज बनाए रखने के लिए पहले सके 24गुणा7 काम कर रही हैं।
स्मार्ट फोन के जरिए वोडाफोन आइडिया की सेवाओं का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता फीचर रिच एवं ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉम्र्स के माध्यम से अपने अकाउन्ट रीचार्ज करना जारी रख सकते हैं जिसमें ऐप- मायवोडाफोन ऐप, मायआइडिया ऐप ,ई.वॉलेट. जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, आदि
यूएसएसडी. अपने वोडाफोन आइडिया नंबर से डायल करें
No comments:
Post a Comment