लॉकडाउन में गरीबों को मसीहा साबित हो रही मेरठ पुलिस
➥ड्यूटी के साथ.साथ पुलिस ने गरीबों की मदद को भी हाथ बढ़ाया
➥गरीबों को खिलाया खाना जरूरतमंदों की मदद भी
न्यूज प्रहरी, मेरठ। भले ही पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मुसीबत का सामान कर रही है। बावजूद इसके पुलिस इंसानियत नहीं भूली है। ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस ने गरीबों की मदद को भी हाथ बढ़ाया है।कोरोना वायरस के चलते पटरी आ चूके दिहाडी मजूुदरों व गरीब परिवारों को खाना वितरण क रने के साथ उन्हें खाना खिला कर गरीबों के लिये मसीहा बना रही है। बता दें जिले के टीपीनगर, लिसाड़ी गेट और सदर बाजार थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों को राशन भी दिलवाया। कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर में इमरान के घर दो दिन से खाना नहीं बना था। इमरान अपनी पत्नी, दोनों बेटे और दो बेटियों के साथ थाने पहुंचे। जहां इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने इमरान को राशन दिलवाया। इंचौली में भी कुछ लोग थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी ने उन्हें राशन दिलवाया। उधरए, झुग्गी में रहने वाले कुछ परिवार सदर बाजार एसओ विजय गुप्ता से मिले। उन्होंने रात से खाना नहीं खाने की बात की। सभी को एक संस्था से खाना खिलवाया। साथ ही उन्हें राशन भी दिलवाया गया। इस तरह टीपीनगर एसओ दिनेश चंद्र के पास मलियाना से कुछ लोग आए। जिन्हें एसओ ने मंडी से राशन दिलवाया। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट प्रशांत कपिल के पास तो लगातार लिसाड़ीगेट से राशन न होने की कॉल आ रही थी। कुछ परिवार तो पिलोखड़ी चौकी पर पहुंचे, जिन्हें थाना प्रभारी ने राशन दिलवाया है।
➥चेहरे पर मास्क लगाने की हिदायत
कोरोना से बचाव के लिए पूरे शहर में हुए लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सड़कों पर फर्राटा भर रहे लोगों के चेहरे पर मास्क न लगा मिलने पर उन्हें रोकर दूबारा बिना मास्क लगाकर मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जो बाइक सवार बिना हेलमेट के मिले उनका चालन किया गया। इस दौरान लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाहर आने का बहाना भी बनाया। लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर उनके चालान काटे। एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपनी तरफ से गरीबों को राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए है। ताकि लोग घरों से नहीं निकले।
➥14 अप्रैल तक 10 लोगों का रखेंगे ध्यान
साइबर सेल में तैनात दारोगा लोकेश अग्निहोत्री ने भी जिम्मेदारी के दो कदम बढ़ाए हैं। उनका कहना है कि 14 अप्रैल तक वे 10 जरूरतमंद लोगों को निजी तौर पर खाना खिलाएंगे। साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखेंगे। उन्होंने अपनी इस मुहिम को फेसबुक पर भी पोस्ट कर लोगों को ऐसा करने के लिए कहा है।
➥सुरक्षा कम की तो किसी ने उठाया खाने का बीड़ा
कोरोना से मिलकर लडऩा है। कुछ इसी फलसफे पर पुलिस के अफसर भी चल रहे हैं। इसी क्रम में सीओ ब्रह्रमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने भी सुरक्षा में तैनात गनर कम कर दिए हैं। जीप में अब सिर्फ चालकए वे खुद और एक हमराह रहेंगे। अब तक दो गनर और साथ में चलते थे। कप्तान अजय साहनी ने बताया कि गरीबों के राशन के बारे में प्रशासनिक अफसरों से बात की जाएगी, वरना काफी लोग इस तरह से ही परेशान होकर सड़कों पर आ जाएंगे।
No comments:
Post a Comment