कोरोना से बचाव के लिए दिया प्रशिक्षण
बुलंदशहर।  जिला अस्पताल के सभागर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के बचाव के लिए जनपद के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों, ब्लाक कम्युनिटी प्रॉसेस मैनेजर (बीसीपीएम), ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम), ब्लाक अकाउंट एडमिन (बीएए) को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी को कोरोना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और  बचाव के उपाय बताए गए। इस अवसर पर कोरोना वार्ड की चिकित्सा टीम को भी प्रशिक्षण दिया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलराज सिंह ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जो सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, उससे खुद को कोरोना से बचाया जा सकता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कोरोना वायरस से संबधित विभिन्न बिदुंओं तथा मरीजों के चिन्हीकरण, सैपलिंग,  साफ सफाई व इंफेक्शन तथा बायोलॉजिकल वेस्ट मैनेजमेंट के विषय में निर्देश दिये । जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ,बीसीपीएम, बीपीएम, बीएए सहित यूनिसेफ के कर्मचारियों को कोरोना के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी गई । आइसोलेशन वार्ड में तैनात सभी चिकित्साकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। उनको वार्ड में साफ-सफाई सहित तमाम सावधानी बरतने के निर्देश दिए गये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. केएन तिवारी ने बताया कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से  विदेश से लौटे लोगों की सूची दी गई थी, जिसके आधार पर  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है, इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए गए थे, जिसमें अभी तक किसी में कोरोना की पुष्टि नही हुई है। लेकिन कोरोना के प्रति सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीके श्रीवास्तव ने बताया 15 मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का दस्तक पखवाड़ा चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दस्तक पखवाड़े के तहत आशा, एएनएम घर-घर जाकर लोगों कोरोना के प्रति जागरूक करेंगी और लोगों को कोरोना से बचाव व सावधनी बरतने की जानकारी भी देंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts