न्यूज़ प्रहरी 24X7 |मेरठ| राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में आज जीवन में हर्षोल्लास एवं खुशियों के पर्व होली के उपलक्ष में होली मिलन समारोह रंगोत्सव 2020 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को तिरंगे के तीनों रंग लगाकर देश की स्थिरता, शांति सद्भाव एवं प्रभु संपदा की शपथ ली। इसके अलावा सभी देशभक्ति के गीतों पर ढोल की थाप पर खूब थिरके।
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद ओपन खेल परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह रंगोत्सव का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रोफेसर पीके भारती ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रंगोत्सव में डॉ सिमरन चौधरी डॉ पीयूष पांडे, डॉ अनिल कुमार जयसवाल, अंजली शर्मा ने भी अपनी कविताएं पड़ी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। युवा छात्र छात्राओं ने तिरंगे के तीनों हर्बल रंगों के साथ देश प्रेम एवं एकता का संदेश देकर देशभक्ति के गीतों एवं ढोल की थाप पर जोरदार ने झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान कैंपस डायरेक्टर राजेश पाठक, एसपी पांडे प्रभात श्रीवास्तव, सुशील शर्मा, अंबारी अग्रवाल, गौतम गुप्ता, विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment