न्यूज़  प्रहरी 24x7।मेरठ। कोरोना से लड़ते हुए लड़ते हुए विवि वैंकेटेश्वरा ग्रुप द्वारा लगातार 14वें दिन स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, पैरामेडिकल टीम और अन्य स्वास्थ्यकसेवियों की टीम ने इसके विरुद्ध सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाते हुए जनपद के गाँव जाटोली एवं नंगला में बड़े टैंकर में ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी एवं फिनाइल का सैनिटाइजर घोल तैयार कर तीनों गाँवो में छिड़काव किया। प्रतिकुलाधिपति व महानिदेशक डा. राजीव त्यागी ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत पबला एवं जंगेठी, सैनिटाइजर अभियान चलेगा। इसके अलावा गाँवो में चिकित्सा कार्य देख रहे चिकित्सा बंधुओं एवं रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को भी मास्क एवं हैंड सैनीटाइज़र्स भेंट किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts