कोरोना अलर्ट


हेल्थ वर्कर भी अपना रखें खास ख्याल


बरतें सावधानी ताकि अस्पताल से अपनों तक न पहुंचे वायरस


न्यूज प्रहरी -मेरठ 28 मार्च.2020 ।
कोरोना संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है । संक्रमित के इलाज के दौरान चिकित्सक के खुद इस वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है । इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें ताकि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए ।

इस सम्बन्ध में सीएमओ डा राजकुमार चौधरी ने बताया जिले के अस्पतालों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं । निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जहाँ आम लोगों को जरूरत है वहीँ इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी ही सतर्कता बरतने की जरूरत है । अस्पताल कम से कम चीजें लेकर आएँ. जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आयें । वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें । मरीजों के सिक्रीसंस को बायो मेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट गाइड लाइन के आधार पर ही निस्तारित कराएं । फेस मास्क का सही तरह से प्रयोग करें और समय-समय पर बदलते रहें, सिर को भी सर्जन कैप से ढककर रखें । डबल ग्लब्स पहनें और ग्लब्स बदलते समय प्रोटोकाल का पालन करें । इसके साथ ही वार्ड में चाय-नाश्ता कदापि न करेंए, उसके लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट ;पीपीई निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर चाय-नाश्ता करें । इसके साथ ही अस्पताल के स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर एसओपी का भी कडाई से पालन करें ।


अस्पताल से घर आने पर ध्यान देने वाले प्रमुख बिंदु 


. बाहरी कमरे में ड्रेस उतारें और तुरंत ही गर्म पानी व डिटर्जेंट में भिगो दें ।

. गर्म खाना और गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें ।

. इस्तेमाल किये गए बर्तनों को गर्म पानी से धुलें ।

. मोबाइल चार्जरए रिमोटए स्विच को नियमित रूप से सेनेटाइज करना चाहिए ।

. घर पर परिवार के सदस्यों से उचित दूरी बनाए रखें ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts