कोरोना की मारामारी, भूसे की होने लगी कालाबाजारी
➤जनपद में भूसा के रेट हुए दोगुने पशु पालक परेशान
न्यूज प्रहरी, मेरठ । कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लॉक डाउन के चलते मुनाफा खोरों की पौबाहर होने लगी है। बाजार मे 500 से600 रूपये कुंतल में मिलने वाला भूसा बाजार में 1200 से 1600 रूपये प्रति कुंंतल तक मिल रहा है। इसकों लेकर किसानों के समक्ष परेशानी खडी हो गयी है। इसको लेकर समाज सेवी कपिल त्यागी ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए मुनाफा खोरों के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की है। उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के यंहा जानवरों के लिये चारा भूसा समाप्त होने लगा है। एक तरफ जिला प्रशासन गरीबों व असहाय लोगों के लिये खाने का बंदोबस्त कर रहा है। वहीं भूसे के रेट सातवे आसमान पर पहुचने के कारण किसानों के जानवर भूखे मर रहे है। उन्होने बताया बाजार में 500 से 600 रूपये कुंतल का मिलने वाला भूसा कोरोना वायरस के चलते 1200से 1600 रूपये कुंतल के हिसाब से मिल रहा है। उन्होंने बताया कुछ जागरूक किसानों से मुनाफाखोरों से सही रेट पर चारा बेचने का आग्रह किया है तो उन्हें परेशान करते वापस लौटाया जा रहा है। उन्होने आरोप यह भी लगाया है कि कुछ किसान सरसों, जौ आदि को काट कर थ्रेसर पर ले रहे है तो क्षेत्र के पुलिस कर्मी उन्हें बीच रास्ते से वापस लौटा रहे है। उनसे पैसों की मांग की जा रही है। उन्होने जिलाधिकारी से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाही क रने करते हुए किसानों को चारा उपलब्ध कराने की मांग की है।
Gud news
ReplyDeleteअच्छे विषय की कवरेज की है आपने ....
ReplyDelete