कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता : वोडाफोन

न्यूज प्रहरी मेरठ । वोडाफोन आइडिया की अडवाइजऱी जारी करते हुए कहा है कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। पिछले कुछ सप्ताहों से हमारे इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं ताकि वे वोडाफोन आइडिया की 4-ज़ी नेटवर्क उपलब्धता को सुनिश्चित कर लाखों उपभोक्ताओं को घर पर ही सुरक्षित रहने में मदद कर सकें। े नेटवर्क को जारी रखने के लिए मिशन क्रिटिकल प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के साथ हमने व्यापक महामारी प्रतिक्रिया योजना तथा आवश्यक रिस्क मिटिगेशन प्रोटोकॉल तैयार किए हैं क्योंकि दूरसंचार एक आवश्यक सेवा है।सभी संचालनों में हमारी कारोबार निरंतरता योजना की समीक्षा की जा रही है। पुणे और हैदराबाद में स्थित हमारा प्रमुख सुपर एनओसी, 22 सर्कलों के लिए केन्द्र है, जो नेटवर्क की सेंट्रलाइज़्ड मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल के साथ कारोबार की निरंतरता को सुनिश्चित करता है। कारोबार की इसी निरंतरता को जारी रखने के लिए हमारे एसएनओसी के माध्यम से हमारी सभी एंटरप्राइज़ सेवाओं पर भी निगरानी रखी जा रही है। वर्चुअल वार रूम बनाए हैं जहां टीमों के सदस्य कॉनकॉल एवं वीसी के माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं। ऑपरेशन्स/ सर्कल्स/एनएसओसी से वरिष्ठ टीम के सदस्य तथा पार्टनर्स निरंतर कॉल पर हैं और संचालन की निरंतरता को सुनिश्चित कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment