यूपी में फिर से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

पछुआ हवाओं से गिरेगा पारा, कई जिलों में बारिश की चेतावनी
लखनऊ (एजेंसी)।उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के बाद बृहस्पतिवार से पछुआ हवाएं चलनी शुरू हुईं, जिससे ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पछुआ से सुबह-शाम ठंड का एहसास बढ़ गया है। माैसम विभाग का कहना है कि एक फरवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक से तीन फरवरी के दाैरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में बारिश की संभावना बनेगी।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है। पूर्वी और तराई के इलाकों में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। बृहस्पतिवार को आगरा में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य पहुंच गई। वहीं फर्रूखाबाद में 20 मी और बरेली में 40 मी दृश्यता दर्ज हुई। 8.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा। वहीं 25.4 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सोनभद्र का चुर्क सबसे गर्म रहा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक फरवरी से प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके असर से दो फरवरी को लखनऊ में फिर बूंदाबांदी के आसार हैं।
काठमांडो में मौसम खराब, दो विमान लखनऊ डायवर्ट
काठमांडो में खराब मौसम के चलते बृहस्पतिवार सुबह दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार काठमांडो में घना कोहरा और कम दृश्यता के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित हुई। कुवैत से काठमांडो जा रही जजीरा एयरलाइंस की उड़ान संख्या जे9539 को सुबह 6:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। इस विमान में 169 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts