अन्नदाता किसानबन्धु भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़
ड्रोन द्वारा वैज्ञानिक उन्नत खेती से समय व पैसे की बचत के साथ किसानों की आय होगी दोगुना- सुधीर गिरि
मेरठ।शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालयके कृषि शोध संस्थान एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम इफको के संयुक्त तत्वाँधान में वैज्ञानिक ड्रोन विधि द्वारा उन्नत खेती तकनीको का लाईव प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस तकनीको में कम समय व कम लागत में ड्रोन द्वारा फसल बुवाई, फसलो की निगरानी, मैपिंग, उर्वरको एवं कीटनाशको का सटीक व प्रभावी छिड़काव, मिटटी के सटीक विशलेषण द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानो को उन्नत खेती द्वारा पैदावार दोगुनी करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि रिसर्च बेस्ड वैज्ञानिक कृषि तकनीकी एवं कृषि क्षेत्र में नवाचारो को लागू करके ’’वेंक्टेश्वरा कृषि शोध संस्थान’’ को ’’सेन्टर आफ एक्सीलेन्स के रूप में विकसित करेंगे।श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एग्रीकल्चर के वेंक्टेश्वरा कृषि शोध संस्थान व इफको के सहयोग से वैज्ञानिक ड्रोन तकनीको द्वारा उन्नत कृषि विधियों का लाईव प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, क्षेत्राधिकारी इफको डाॅ0 अभीत गोस्वामी, डाॅ. महकार सिंह, डीन एग्रीकल्चर डाॅ. थाॅमस एब्राहम, डाॅ. शेषनाथ मिश्रा आदि ने रिमोट बटन दबाकर किया।
इसके बाद दो एकड़ भूमि में गेहूँ की फसल में मात्र छः मिनट में नैनो यूरिया का छिड़काव एवं मात्र दस मिन टमें 10 बीघा फसल पर कीटनाशक स्प्रे का सफलतापूर्वक लाईव डेमो किया गया।इस अवसर पर इफको से डाॅ. विनोद कुमार, डाॅ. महकार सिंह, डाॅ. विनय कुमार सिंह, डाॅ0 ज्योति सिंह, डाॅ. आयशा वाहिद, डाॅ0 अभिषेक, डाॅ. लक्ष्मीकान्त, डाॅ. माताप्रसाद, डाॅ. ब्रजकिशोर, डाॅ. चन्द्रकान्त सिंह, डाॅ0 वरूण त्रिपाठी, डाॅ0 कौशल कुमार, अनुपम शर्मा, उदित तिवारी, डाॅ. श्रीराम गुप्ता, एस0एस0 बघेल, मेरठ परिसर से डाॅ. पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment