सीएम योगी पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अब तक का सबसे बड़ा हमला

 बोले—“हर वक्त गुस्से में रहने वाला सीएम प्रदेश के लिए घातक”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री की कार्यशैली और आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि “ऐसा मुख्यमंत्री किसी भी राज्य को नहीं मिलना चाहिए, जो हर समय गुस्से और खुन्नस में रहता हो।”

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में बुलडोज़र की राजनीति को शासन का प्रतीक बना दिया गया है, जो लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “कानून के राज की जगह डर का राज स्थापित किया जा रहा है।”

‘भाजपा ने अपनी ही लुटिया डुबो ली’

शंकराचार्य ने भाजपा नेतृत्व पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर अपनी ही लुटिया डुबो ली है। सत्ता का उपयोग जनकल्याण के लिए होना चाहिए, न कि प्रतिशोध और प्रदर्शन के लिए।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आचरण एक संत, योगी और जनप्रतिनिधि—तीनों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। “जो व्यक्ति हर समय क्रोध में रहे, वह न्याय नहीं कर सकता,” ऐसा कहना था स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का।

सियासी हलकों में हलचल

शंकराचार्य के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने उनके बयान को योगी सरकार की कार्यशैली पर नैतिक और वैचारिक चोट बताया है, जबकि भाजपा खेमे में इस बयान को लेकर असहजता देखी जा रही है।

धार्मिक पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा सीधे मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ दल पर इस तरह का हमला, आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस को और तीखा कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts