क्लास साथी ऐप के माध्यम से स्मार्ट बोर्ड प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक ने क्लास साथ ऐप के बारे में अहम जानकारी दी।
प्रशिक्षक आदर्श मनु शर्मा एवं जानवी ने शिक्षकों का क्लास साथी ऐप के माध्यम से इंटरएक्टिव टूल्स, डिजिटल कंटेंट और ऑडियो-विजुअल सामग्री के प्रभावी उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक और छात्र-केंद्रित बनाना है। उन्होंने
शिक्षकों की तकनीकी दक्षता के आधुनिक शिक्षा की अनिवार्य आवश्यकता बताया। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आधुनिक शिक्षण पद्धतियाें काे सीखा।

No comments:
Post a Comment