गेस्ट और दर्शकों को दिल से कनेक्ट करेगा रश्मि देसाई का नया शो
मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक 'उतरन' में तपस्या ठाकुर बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रश्मि देसाई अब चैट शो के जरिए छाने वाली हैं। अभिनेत्री का नया शो 'रश्मि दिल से दिल तक' सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और अभी तक शो में आरती सिंह और पारस छाबड़ा, सुरभि चांदना और उनके पति करण शर्मा को देखा जा चुका है।
अब रश्मि ने अपने शो के बारे में खुलकर बात की है। अपने शो के टाइटल पर बात करते हुए रश्मि ने कहा कि पहले नहीं पता था कि ये टाइटल मेरे लिए ही बना है। पहले मेरा 'दिल से दिल तक' टीवी सीरियल भी आया था और अब ये चैट शो। ये टाइटल मेरे दिल के बहुत करीब है और इसका मतलब है, 'दिल से दिल की बात।' शो में आया हर गेस्ट अपने दिल की बात करेगा। हम सिर्फ अपने पसंदीदा अभिनेताओं या अभिनेत्रियों को सिर्फ स्क्रीन तक जानते हैं, लेकिन अब दर्शकों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिलेगा।


No comments:
Post a Comment