5 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी
मेरठ में पति के साथ जन्मदिन मनाकर लौट रही थी, स्कूटी से कार टकराने पर हुआ विवाद
मेरठ। सदर बाजार इलाके में सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है। यहां मामूली रोडरेज की घटना में आधा दर्जन युवकों ने कार सवार दंपति पर हमला कर दिया।विरोध करने पर हमलावरों ने पांच माह की गर्भवती के पेट में लात मार दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रह्मपुरी में कारोबारी दीपक राजपूत परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी श्रेया 5 महीने के गर्भ से हैं। मंगलवार शाम वह कंकरखेड़ा स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे। जैसे ही बॉम्बे बाजार हनुमान चौक के निकट एक होटल पर रुके, तभी आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दीपक पर हमला कर दिया।दीपक ने विरोध किया लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक थी। जैसे ही श्रेया ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, एक हमलावर ने श्रेया को धक्का दिया और दूसरे ने पेट में लात मार दी।
पेट में लात लगते ही बिगड़ी हालत
श्रेया के पेट में लात लगाते ही दर्द शुरू हो गया। दीपक ने हमलावरों से उसे छोड़ने की गुहार भी लगाई लेकिन हमलावर गाली गलौज और मारपीट करते रहे। शोर मचाने पर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।इसके बाद दीपक ने अपने परिजनों को सूचना दी और सीधे अपनी पत्नी को लेकर वहां से सदर बाजार थाने आ गए। श्रेया की हालत देखकर पुलिस ने तत्काल उन्हें साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
स्कूटी में मामूली साइड लगने पर हुआ विवाद
दीपक ने बताया कि उनकी ससुराल कंकरखेड़ा में है। 6 जनवरी को उनकी पत्नी श्रेया के अलावा उनके ससुर प्रेमचंद लोधी का भी जन्मदिन रहता है। पार्टी खत्म होने के बाद वह घर के लिए चले। कंकरखेड़ा कासमपुर फाटक के निकट रॉन्ग साइड से आई एक स्कूटी से मामूली रूप से उनकी कार टकरा गई। क्योंकि ज्यादा बड़ा मामला नहीं था, इसलिए वह आगे निकल आए। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि विवाद हो जाएगा।
पीछा होते देख घबरा गई दंपति
दीपक ने बताया कि मामूली साइड लगने के बाद वह घर के लिए चलती है लेकिन स्कूटी सवार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कई जगह ओवरटेकर रोकने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह डर गए।बॉम्बे बाजार अपने एक परिचित के रेस्टोरेंट पर उन्होंने कार रोक दी। इसी दौरान पीछा कर रहा है स्कूटी सवार 7-8 युवकों के साथ वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया।
पति दीपक को बचाने आई थी श्रेया
आसपास काफी लोग थे लेकिन हमलावरों का कोई विरोध नहीं कर पाया। वह दीपक को पीट रहे थे। गर्भवती श्रेया कार से नीचे उतरी और पति को बचाने का प्रयास किया।इसी दौरान हमलावरों ने श्रेया के पेट में लात मार दी। श्रेया को दर्द से चिल्लाता देख हमलावर वहां से भाग निकले। जिस जगह यह घटना हुई वहां आसपास काफी कैमरे लगे हैं, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।


No comments:
Post a Comment