एकतरफा मुकाबले में स्पोर्टन एफसी ने एबीसीडी एफ को 4-0 से धोया 

 रोमांचकारी मैच में अजेक्स एफसी जेनक्स एफसी को 1-0 से हराया 

  मेरठ। तोपखाना फुटबॉल मैदान में सातवे दिन दो मैच खेले गये । पहले मैच में स्पोर्टन एफसी ने एबीसीडीएफसी को 4-0  हरा कर अपनी स्थिति को मजबूत किया। दूसरे रोमांचकारी मैच में अजेक्स एफसी ने जेनक्स एफसी को एक शुन्य से हराया। 

पहला मैच अजेक्स एफसी व जैनेक्स एफसी के बीच खेला गया जिसका पहला हाफ बराबर रहा  मैच के दूसरे हॉफ के 20 वे मिनट में एजेक्स FC के अन्वेषण ने एकमात्र निर्णायक गोल करके अपनी टीम को   1-0 से जीत दिलाई ।  दूसरा मैच एबीसीडी एफसी व स्पार्टन एफसी के बीच खेला गया  । दूसरे मैच का पहला हाफ बराबर रहा मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने गोल करने के अच्छे अवसर बनाएं लेकिन दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई । दूसरे  हॉफ के 15 वे मिनट में स्पार्टन एफसी के ने पहला गोल कृष्ण ने किया किया 25 वे  मिनट में स्पार्टन के अमित न  28 वे मिनट में कृष्णा ने तीसरा गोल करके अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया तथा मैच के आखिरी चरण में स्पार्टन एफसी को पेनल्टी मिली जिसे  निश्चय ने गोल में बदलकर अपना चौथा गोल करके अपनी टीम को 4-0 से विजय दिलाई आज के दोनों मैच बहुत ही रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहे। इस मौके पर सचिव ललित पंत व सह सचिव हरीश ठाकुर तथा मेरठ के वरिष्ठ खिलाड़ी जय सिंह, वेद प्रकाश, अशोक भटनागर, पॉल थॉमस, राजेंद्र सिंह रंजन, सतीश कुमार सिंह, कौशल यादव, राम कुमार यादव, फुटबॉल कोच रामचंद्र, राजेंद्र प्रकाश व अमरनाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts