चार स्पा सेंटरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 24 युवतियां पकड़ी

एसपी सिटी के नेतृत्व में एक साथ चार थानों की पुलिस ने की छापेमारी

-पुलिस ने मौके से आपतिजनक तस्वीरें, रजिस्टर व मोबाइल किए बरामद

 मेरठ। स्पा सेंटरों में चल रहे अनैतिक कार्य  की सूचना पर पुलिस की चार टीमों में चार स्पा सेंटरों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 24 युवती और एक युवक को हिरासत में लिया है। इनमें चार संचालिका शामिल है। पुलिस थाने ले जाकर सभी से पूछताछ कर रही है। हिरासत में ली गई कुछ युवतियां मेरठ की और कुछ बाहर की बताई गई है। जांच के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य हो रहा है। इसकी पुष्टि के लिए पहले गोपनीय स्तर पर जांच कराई गई तो पता चला गढ़ रोड, मंगल पांडे नगर में दो जगह और शॉप्रिक्स मॉल में एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की पुष्टि हुई। मंगलवार शाम को सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थी। इसके बाद एसपी सिटी ने खुद सीओ सिविल लाइंस और पुलिस टीमों के साथ शॉप्रिक्स मॉल, मंगल पांडे नगर के दो स्पा सेंटरों और गढ़ रोड पर एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कराई। इस दौरान पुलिस ने चारों सेंटरों से पुलिस ने 24 युवतियां और एक युवक को हिरासत में लिया। हिरासत में ली गई युवतियों में चार स्पा सेंटर संचालिका हैं। पुलिस को स्पा सेंटरों से आपतिजनक तस्वीरें, रजिस्टर व मोबाइल मिले हैं। एसपी सिटी ने बताया, सभी युवतियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts