कक्षा 12 के छात्रों का भावनात्मक विदाई समारोह
मोदीपुरम। विजडम ग्लोबल स्कूल, मोदीपुरम में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य एवं भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं संकल्प पूजा के साथ हुआ, जिससे पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सीनियर छात्रों, प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर सेठी तथा शिक्षकों का आत्मीय अभिनंदन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, ढोल बीट्स स्वागत नृत्य तथा विभिन्न मनोरंजक खेलों ने समारोह को जीवंत बना दिया। ‘द लास्ट चीयर्स’ नाट्य प्रस्तुति और ‘अ वॉक डाउन मेमोरी लेन’ गीत ने विद्यालय जीवन की यादों को ताजा कर सभी को भावुक कर दिया।
विद्यार्थियों को उनकी विशेषताओं के अनुरूप आकर्षक टाइटल्स एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। छात्राओं देवांशी कंसल, स्नेहा और आयुषी ने अपने अनुभव साझा कर सभी को भावुक कर दिया।
प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर सेठी ने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले नृत्य, धन्यवाद ज्ञापन और लंच के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अमर अहलावत का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए यादगार और अविस्मरणीय बन गया।


No comments:
Post a Comment