योगी सरकार का बड़ा फैसला

 पूर्व DGP प्रशांत कुमार बने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और 1990 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को योगी सरकार ने एक और बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रशांत कुमार, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है, अब प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को गति देने और आयोग के कामकाज को सुव्यवस्थित करने का जिम्मा संभालेंगे।

नियुक्ति की मुख्य बातें

विवरण जानकारी

नाम प्रशांत कुमार (सेवानिवृत्त IPS)

बैच 1990 बैच, यूपी कैडर

नया पद अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग

कार्यकाल 3 वर्ष

पिछला पद पुलिस महानिदेशक (DGP), उत्तर प्रदेश

रिटायरमेंट के बाद कयासों पर लगा विराम

प्रशांत कुमार के डीजीपी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से ही गलियारों में चर्चा थी कि सरकार उन्हें किसी बड़ी संवैधानिक या प्रशासनिक संस्था की कमान सौंप सकती है।

भरोसेमंद अधिकारी: प्रशांत कुमार को कानून व्यवस्था के मोर्चे पर मुख्यमंत्री की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को धरातल पर उतारने के लिए जाना जाता है।

चुनौतीपूर्ण कार्य: अब उनके सामने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts