फिल्म की असल हीरो तो जरीना वहाब हैंः प्रभास

मुंबई। एक्शन फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुके प्रभास इस बार कुछ अलग लेकर आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'राजा साब' को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मेल है, जिसका निर्देशन मारुति कर रहे हैं। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में प्रभास ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए।
प्री-रिलीज इवेंट के दौरान प्रभास ने दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "जरीना वहाब ने मेरे किरदार की दादी का रोल निभाया है और उनका अभिनय वाकई देखने लायक है। कई बार तो मैं खुद अपने सीन भूल जाता था, जरीना की अदाकारी इतनी दमदार और असरदार थी कि मेरा उन पर ध्यान बना रहता है और मैं उनकी एक्टिंग में पूरी तरह खो जाता था। उनके अभिनय में जो गहराई और सच्चाई है, वह किसी भी कलाकार में आसानी से मिलना मुश्किल है।"
प्रभास ने कहा, ''फिल्म की कहानी दादी और पोते के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, और जरीना वहाब का किरदार फिल्म की आत्मा की तरह है। इस फिल्म की असल हीरो तो जरीना वहाब ही हैं। उनके अभिनय की ताकत ने फिल्म के हर सीन को यादगार बना दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts