जो काम एम्स ऋषिकेश नहीं कर पाया वह काम मेडिकल ने कर दिया 

 सुइयाँ निगलने वाले वाले मरीज का किया सफल ऑपरेशन 

मेरठ ।मेडिकल के सर्जरी विभाग ने वह काम कर दिखाया जो काम ऋषिकेश का एम्स नहीं कर सका। सिलाई मशीन की सुई निगलने वाले मरीज का सफल ऑपरेशन कर किया। मरीज़ अब पूरी तरह स्वस्थ है।

मुज़फ़्फ़र नगर के गांव छपार निवासी राजू ने दो सिलाई की सुइयाँ निगल लीं थी।19 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज मेरठ की सर्जिकल इमरजेंसी में पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर परिजन मरीज को लेकर आये थे।इससे पहले मरीज़ को को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से AIIMS ऋषिकेश और फिर वहाँ से मेडिकल कॉलेज मेरठ हेतु रेफर किया गया था। डॉ. शोएब खान (MS, FMAS) के अधीन  आपातकालीन विभाग में सर्जरी विभाग मे भर्ती किये गये।  रोगी का प्राथमिक प्रबंधन किया गया एवं उनको सीटी स्कैन आदि जाँच की सलाह दी । जाँच के उपरांत मेसेंटरी की जड़ और दाहिने किडनी कोर्टेक्स में दो सिलाई की सुइयाँ दिखीं। 

मरीज़ को 22 दिसंबर को डॉ. धीरज राज,आचार्य, सर्जरी विभाग के मार्गदर्शन में सर्जिकल टीम जिसमें डॉ. शोएब खान, डॉ. रवि बनोत, डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. मुदाबिर, डॉ. आमिर शामिल रहे के द्वारा सर्जरी के लिए पोस्ट किया गया। 

सावधानीपूर्वक जटिल सर्जरी के पश्चात, सफलतापूर्वक दाहिने किडनी से लगभग 4 सेंटीमीटर और मेसेंटरी की जड़ से 9 सेंटीमीटर आकार की दो सुइयाँ निकाली गईं।

सर्जरी के बाद, मरीज़ पूर्ण रूप से ठीक हो गया है। जिसके बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया है। मरीज़ व उनके तीमारदारों मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। 

मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक किये जाने हेतु डॉ धीरज राज व उनकी टीम को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts